शौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरते समय हुआ दुर्घटनाग्रस्त,18 लोगों का शव मिला

विमान अचानक पलट गया और पंख सीधा जमीन से टकरा गया जिससे विमान में तुरंत आग लग गई।

शौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरते समय हुआ  दुर्घटनाग्रस्त,18 लोगों का शव मिला

मोतिहारी--नेपाल के काठमांडू मे हुए प्लेन क्रैश में अब तक 18 लोगों का शव मिल चुका है।विमान में 19 लोग सवार थे।घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।वहीं हादसे के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि भुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।काठमांडू पोस्ट के अनुसार, दुर्घटना स्थल से 18 शव बरामद किए गए हैं।

काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू सहित 19 लोग सवार थे।यह विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पुलिस और अग्निशमन कर्मी दुर्घटना स्थल पर मौजूद है और राहत बचाव कार्य जारी है।हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है।उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है।पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर से उड़ान भर रहा था और अचानक पलट गया और पंख सीधा जमीन से टकरा गया जिससे विमान में तुरंत आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच खाई में जा गिरा।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0