होटल में लूट का जश्न मना रहे 8 सड़क लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार लुटेरा के पास से 09 मोबाईल, दो घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद हुआ है।

होटल में लूट का जश्न मना रहे 8 सड़क लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नालंदा--जिले के बिंद थाना क्षेत्र से पुलिस ने आठ सड़क लुटेरा को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार लुटेरा के पास से 09 मोबाईल, दो घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद हुआ है।बताया जाता है कि बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग पर अमावां गांव के पास आठ की संख्या में बाईक सवार लुटेरा राहगीर को रुकवा कर लूटपाट कर रहा था। इसी दौरान एक बाईक सवार से दो मोबाइल एवं नगद 05 हजार रुपये नगद लूट लिया।लूट की घटना के बाद लुटेरे पल्सर व अपाचे गाड़ी पर सवार होकर बिंद की ओर भाग निकला।पीड़ित की पहचान घोसवरी थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी आशिक कुमार व नगीना कुमार के रूप में की गई है। पीड़ित की सूचना पर बिंद पुलिस ने हरनौत के किचनी के समीप होटल में डकैती का जश्न मना रहे आठों डकैत को गिरफ्तार कर लिया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0