बिहार में पूर्व मध्य रेल को मिलेगी 04 और वन्दे भारत,पटना को दो गया और मुजफ्फरपुर को एक-एक
रखरखाव के लिए पाटलिपुत्र जंक्शन के पास बनेगा कोचिंग काम्पलेक्स।
निरंजन कुमार सिंह की रिपोर्ट//रेल न्यूज़ डेस्क-- भारतीय रेल पूर्व मध्य रेल प्रशासन में,जल्द 04 वन्दे भारत ट्रेनों की संख्या बढाने वाला है। पूर्व मध्य रेल प्रशासन को 2025 तक सभी चारो वन्दे भारत मिलने की उम्मीद है,इससे एक्स्प्रेस ट्रेनों की तुलना में चार पांच घंटों के समय की बचत होगी.दस घंटे की यात्रा पांच से छ: घंटे में पूरी की जा सकेगी। फिलहाल पटना से मालदा व पटना से टाटानगर के बीच वन्दे भारत चलेगी तथा गया जंक्शन से कोलकाता व मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली के लिए एक एक वन्दे भारत एक्स्प्रेस चलेगी। पटना से टाटानगर वन्दे भारत 2024 में ही प्रारंभ होने की उम्मीद है। अन्य तीन वन्दे भारत का संचालन 2025 के शुरूआत में प्रारंभ होने की संभावना है,इसके लिए रेलवे ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है,ट्रैक का मेंटनेंस का मरम्मत युद्ध स्तर पर किया जा रहा है,ज्ञात हो की पूर्व मध्य एरिया में 04 वन्दे भारत ट्रेनों का परिचालन पहले से ही किया जा रहा है,उपरोक्त ट्रेनों की मेटनेंस व रखरखाव के लिए पाटलिपुत्र जंक्शन के पास कोचिंग काम्प्लेक्स बनाने की योजना है जिसमें लगभग 200 करोड़ रूपये खर्च होने की बात कही गई है। उधर इसके लिए राजेन्द्रनगर कोचिंग काम्प्लेक्स को भी अपग्रेड किया जा रहा है,जिससे आनेवाले समय में उपरोक्त ट्रेनों का प्राइमरी मेंटनेंस किया जा सकेगा। बहराहल पूर्व मध्य रेल प्रशासन में वन्दे भारत ट्रेनों का परिचालन बढने की घोषणा के बाद रेल यात्रा और सुगमता से समपन्न होने की संभावना है।
Click Here To Read More