ग्रामीण विकास मंत्री ने हत्याकांड से पीड़ित शोकाकुल परिवार से मुलाक़ात कर हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन
विगत 29 जुलाई 2024 को देर शाम उनके पुत्र का असमाजिक तत्वों द्वारा हत्या कर दी गई थी।
अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय--ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने जिले के चानन प्रखंड के ईटौन गांव निवासी शोकाकुल परिवार पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय के घर पहुंचकर शोकसंतप्त परिवार से मिलकर हरसंभव मदद करने संतुना दिए। विगत 29 जुलाई 2024 को देर शाम उनके पुत्र का असमाजिक तत्वों द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिसमें हत्या में संलिप्त एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। मौके पर जदयू चानन प्रखंड अध्यक्ष देवकीनंदन मंडल,जदयू नेता सत्यनारायण महतो,हलसी प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी,रामगढ़ चौक प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो,जदयू जिला अध्यक्ष जमुई शालेंद्र महतो,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष जमुई ब्रह्मदेव मंडल अध्यक्ष,जदयू जिला सचिव लक्ष्मण महतो,मसूदन महतो,जदयू नेता शिवशंकर चौधरी,छात्र नेता नीतीश कुमार,भुल्लो मुखिया सूचित कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। जमुई जाने के दौरान दर्जनों कार्यकर्त्ता के द्वारा गोपालपुर गांव में श्रवण कुमार एवं जमुई विधयक दामोदर रावत को फुल माला एवं गुलदस्त देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर किशोर कुमार,उपमुखिया मुरारी मेहता, सहित अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा सम्मनित किया गया मौके पर धनंजय पटेल, संजय मोदी , सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Click Here To Read More