डेंगू और चिकुनगुनिया जैसे गंभीर बीमारियों से निपटने को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक
चिकनगुनिया जैसी बीमारी से बचाव या सुरक्षित रहने के लिए अभी तक किसी प्रकार के टीके का ईजाद नहीं हुआ है।
शेखपुरा--जिला के सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन सभागार में गुरूवार के दिन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व स्वास्थ्य कर्मीयों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि डेंगू और चिकनगुनिया जैसे गंभीर बीमारी को जड़ से मिटाने और उसका उचित प्रबंधन को लेकर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा विगत वर्ष नेशनल गाइडलाइन फॉर क्लिनिकल मैनेजमेंट ऑफ़ चिकनगुनिया विकसित किया गया था। वहीं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह "जो राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है" ने कहा कि आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से तीन-तीन चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हुए थे, जिन्हे डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि यह घातक रोग तो नहीं है, लेकिन पीड़ित व्यक्ति लंबे समय तक जोड़ों के दर्द से प्रभावित रहता है, जिसे सामाजिक और आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। चिकनगुनिया जैसी बीमारी से बचाव या सुरक्षित रहने के लिए अभी तक किसी प्रकार के टीके का ईजाद नहीं हुआ है। इस स्थिति में इसके रोकथाम के लिए इसे फैलाने काले एडीज मच्छरों का नियंत्रण होना लाजिमी गई। इसलिए लक्षणों के आधार पर इसका उपचार या प्रबंधन किया जाता है। ताकि पीड़ित व्यक्ति को राहत मिल सकें। वहीं इस मौके पर वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी श्यामसुंदर कुमार, रणधीर कुमार, नेहा कुमारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे ।
Click Here To Read More