कुएं की जहरीली गैस ने पिता की ली जान, बचाने गए पुत्र की हालत नाजुक

अपने खेत जाने के दौरान रास्ते में बने पुराने कुएं में गिर ग‌ए।कुएं में मौजूद जहरीली गैस के कारण वे छटपटाने लगे।

कुएं की जहरीली गैस ने पिता की ली जान, बचाने गए पुत्र की हालत नाजुक

शेखपुरा-- जिले के हथियावां थाना क्षेत्र के गवय गांव का मामला है।जहां जहरीली गैस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है, और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृत व्यक्ति की पहचान हथियावां थाना क्षेत्र के गवय गांव निवासी स्व धनेश्वर सिंह के 39 वर्षीय पुत्र राजकुमार सिंह के रूप में किया गया है।तो वहीं घायल की पहचान राजकुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में किया गया है।ग्रामीणों के मुताबिक घटना उस वक्त घटित हुई ,जब वे अपने खेत जाने के दौरान रास्ते में बने पुराने कुएं में गिर ग‌ए।कुएं में मौजूद जहरीली गैस के कारण वे छटपटाने लगे।पीछे से जा रहे पुत्र राजकुमार ने जब इस पिता को गिरता देखा तो बचाने ग‌ए पुत्र का भी दम घुटने लगा।ग्रामीणों की जब इस घटना पर नजर पड़ी तो आनन -फानन में पिता एवं पुत्र दोनों को कुएं से निकालकर शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्साकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0