मंदिर प्रबंधन और श्रद्धालुओं द्वारा श्री कृष्णाष्टमी धूमधाम से मनाने की सभी तैयारी पूरी
श्रद्धालु दिन भर उपवास कर रात्रि 12:00 बजे उनके जन्म के बाद फलहार करते हैं।
अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट//पटना(ग्रामीण)-बाढ सदर बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको को लेकर विशेष रूप से मंदिर को सजाया गया है। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर भजन कीर्तन कर रहे हैं। वही मंदिर के पुजारी द्वारा फूलों से मंदिर को सजाया गया है। पुजारी का कहना है कि रात्रि में विशेष भजन कीर्तन का आयोजन होगा।भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होगी।भगवान कृष्ण के झूले को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है। ऐसी मान्यता है की इस दिन विधि- विधान से भगवान श्री कृष्ण की पूजा- अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इस दिन पूजा- अर्चना करने से निसंतान दंपतियों को भी संतान की प्राप्ति हो जाती है। भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात्रि में हुआ था।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के बाल रूप की पूजा- अर्चना रात्रि में ही की जाती है।आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण का रात्रि 12:00 बजे जन्म हुआ था। इसको लेकर सदियों से उनका जन्मोत्सव आज के दिन मनाया जाता है।श्रद्धालु दिन भर उपवास कर रात्रि 12:00 बजे उनके जन्म के बाद फलहार करते हैं।
Click Here To Read More