ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, धनबाद में करता था मजदूरी
वह अहले सुबह घर में बिना कुछ बताएं रेलवे स्टेशन की तरफ गया हुआ था की अचानक यह घटना घट गई।
शेखपुरा-- सदर थाना चौक के हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप अहले सुबह लगभग 5:30 बजे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. घटना स्थल पर जीआरपी पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.मृत युवक की पहचान कमासी गांव निवासी स्व.मानिक चंद के पुत्र रमेश कुमार के रूप में किया गया है. मृतक युवक धनबाद के स्टील प्लांट में मजदूरी करता था और छुट्टी पर घर आया हुआ था।वह अहले सुबह घर में बिना कुछ बताएं रेलवे स्टेशन की तरफ गया हुआ था की अचानक यह घटना घट गई।मृतक के भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा की यह किस काम से अहले सुबह स्टेशन की तरफ गया था। कुछ जानकारी नही है।लेकिन जीआरपी द्वारा सुचना दिया गया की हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप एक युवक ट्रेन से कट गया और उसकी मौत हो गई है।इसके बाद परिजनों में चित्कार मच गई।शव का पोस्टमार्टम शेखपुरा सदर अस्पताल में कराया गया है।
Click Here To Read More