ढोल,नगाड़े और बैंड बाजा के साथ निकली बारात और अग्रसेन भवन में 11 जोड़े का कराया गया सामुहिक विवाह
नारायणी लाड़ो परिवार, मारवाड़ी महिला समिति व पवित्रम सेवा परिवार ने धूमधाम से निकाली बारात

रणधीर सिंह के साथ भगवान मालवीय कि रिपोर्ट//धनबाद/निरसा--चिरकुंडा स्थित अग्रसेन भवन में नारायणी लाड़ो परिवार, मारवाड़ी महिला समिति चिरकुंडा व पवित्रम सेवा परिवार धनबाद के द्वारा संयुक्त रुप से बुधवार को 11 जोड़े का सामूहिक विवाह कराया गया साथ ही ढोल, नगाड़े और बैंड बाजा के साथ बारात भी निकाली गई सभी जोड़े टोटो पर नजर आए।तीनों संस्था के सैकड़ो महिलाएं शामिल हुईं। समिति ने सभी जोड़े का स्वागत गाजे-बाजे के साथ किया। पहले वरमाला उसके बाद गौ पूजन करवाया गया साथ ही तुलसी पूजन भी कराया गया। सभी जोड़े को मंडप में पुरोहितों द्वारा विवाह मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान से कराया गया। मारवाड़ी महिला समिति के प्रांतीय अध्यक्ष मंजु बगड़िया ने बताया कि धनबाद जिला के साथ निरसा- चिरकुंडा आदि क्षेत्रों से 11 जोड़े का सामूहिक विवाह कराय गया। जिसमें दैनिक कार्य में जरूरत की चीजें दान में दी गई। सभी जोड़े गरीब तबके के हैं। उनकी शादी को यादगार बनाने के लिए ये आयोजन किया गया है। समाज के सभी लोगों ने काफी बढ़ चढ़कर अपना सहयोग दिया है और आगामी 45 से 60 वर्ष उम्र वाले व्यक्तियों जिनका अबतक विवाह नहीं हुआ हैं या फिर जीवन साथी से बिछड़ गए है वैसे व्यक्तियों का विवाह 30 जून को कराई जाएगी।
सचिव साधना देवरालिया ने कहा कि आज समाज में पैसे कि लालच देकर धर्म परिवर्तन कर विवाह कराई जा रही है उस कुरीतियों की रोक थाम के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है हमारे समाज द्वारा झारखंड के विभिन्न जिलों में इस तरह का आयोजन होता आ रहा है अब तक हजारों लड़कियों का विवाह सम्पन्न कराया गया है।आज परिणय सूत्र में बंधने के बाद सभी जाेड़े अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे।खुशी की अनुभूति यहां भी देखने को मिल रही है।
परिणय सूत्रों में बंधने वालों में आज राकेश कुमार-नीसा कुमारी धनुडीह, राजेश महतो - मीना कुमारी बलियापुर,दीपक कुमार- उषा कुमारी जहानाबाद,धर्मेन्द्र चौधरी - रिंकी कुमारी बांसजोड़ा, गोविंद भुईयां - उषा कुमारी बस्ताकोला,अजय मुर्मू - राधा हेंब्रम निरसा,रवि पासवान - चांदनी कुमारी कुसुंडा,अजय मुरमु - राधा हेम्ब्रम निरसा,सूरज कुमार - कुसुम कुमारी बेड़ा,मोहन कुमार - सुनीता कुमारी एग्यारकुंड,सुभाष हाड़ी - इंदु कुमारी भगतडीह,अजय बाध्यकर-लक्ष्मी डोम बस्ताकोला प्रणय सूत्र में बंधे। सभी जोड़े को गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में शामिल झरिया विधायक रागिणी सिंह की पुत्री साक्षी सिंह,किरण गोयनका,श्वेता अग्रवाल,विनोद अग्रवाल, कृष्ण लाल रुंगटा,नीलय गढ़याण,अरुण गढयाण,श्रवण अग्रवाल,अरुण खरकिया,महेन्द्र अग्रवाल,सत्यनारायण चौधरी,पवन गढ़याण, मिठू गढयाण,दिनेश अग्रवाल,श्याम गाडिया सहित सैकड़ो की संख्या में मारवाड़ी समाज के लोग उपस्थित होकर वर- वधू को आशीर्वाद दिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लाड़ो नारायणी परिवार के संयोजक सुमन गढ़याण व ललीता अग्रवाल के अलावे अध्यक्ष मीरा निगानिया,मारवाड़ी महिला समिति चिरकुंडा के आध्यक्ष सीमा अग्रवाल,भगवती रुंगटा,उषा जिंदल,सुमन गढ़याण,रेखा खरकिया,स्वीटी गढ़याण,कविता जिंदल,उषा चौधरी,ज्योति खरकिया,सरिता खरकिया,ममता गढ़याण,स्वेता अग्रवाल,सरिता अग्रवाल,आशा अग्रवाल वहीं पवित्रम सेवा परिवार धनबाद के अध्यक्ष किरण सिन्हा,अजय भरतिया,राजेश सिंह,अशोक चौधरी,भारती दूबे,रीता सिंह आदि थे।
सामुहिक विवाह में परिणय सुत्र में बंधे जोड़े को दान में समिति द्वारा अलग अलग पलंग,बेडशीट,आलमीरा,बर्तन सेट,सोने का कान की बाली,चांदी का पायल,नया कपड़ा आदि दिए गए।साथ ही समिति द्वारा आग़तुकों के लिए नास्ता,भोजन, शरबत आदि की भी व्यवस्था
की गई थी।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






