बालू घाट पर अवैध तरीके उत्खनन कार्य में जुटे चार बालू लदे ट्रेक्टर को किया गया जब्त
मामले की जांच की जा रही है जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

रणधीर सिंह के साथ भगवान मालवीय कि रिपोर्ट//धनबाद/निरसा-- चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत सुंदरनगर बालू घाट से अवैध तरिके से बालू का उठाव किए जाने की लगातार शिकायत मिलने के बाद अंततः चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय व नगर परिषद चिरकुंडा के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा के नेतृत्व में सुंदरनगर बालू घाट में बुधवार की संध्या औचक छापेमारी की गई जिसमे चार बालू लदे ट्रेक्टर को जब्त किया गया।जानकारी के अनुसार नगर परिषद के ईओ व थाना प्रभारी को शिकायत मिला कि नप अंतर्गत सुंदरनगर बालू घाट से अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा है। शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर मामला सही पाया गया।कार्रवाई के लिए चिरकुंडा पुलिस व ईओ जब सुंदरनगर घाट पहुँचे तो देखा कि चार ट्रैक्टर बालू लोड कर रहा था।सभी ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है।
सूत्रों के अनुसार जब्त चार में से एक ट्रैक्टर में डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत के कापासारा घाट का पंचायत द्वारा निर्गत चालान भी बरामद किया गया है।अंधेरा हो जाने के कारण घाट से जेसीबी मशीन से खींचकर सभी ट्रैक्टर को बाहर निकाल कर थाना लाया गया है।सुंदरनगर के ग्रामीण ट्रैक्टर छोड़ने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी ट्रैक्टर को छोड़ा नहीं गया है।इस संबंध में थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि ईओ विजय कुमार हांसदा के साथ किए गए संयुक्त छापेमारी में चार बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।मामले की जांच की जा रही है जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






