करजान- ताजपुर गंगा नदी पुल निर्माण हेतु अधिगृहित भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु विशेष शिविर न्यायालय का आयोजन
अबतक कुल 75 रैयतों को मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है।

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//करजान - ताजपुर को जोड़ने वाली गंगा नदी पर पुल निर्माण हेतु अधिगृहित भूमि के मुआवजा के भुगतान हेतु विशेष शिविर न्यायालय का आयोजन किया गया।उक्त विशेष शिविर न्यायालय में कुल 37 रैयतों को सुनवाई कर उन्हें मुआवजा की कुल राशि 2,38,25,993.00 का मुआवजा भुगतान आज की तिथि में किया जा रहा है।शेष रैयतों का मुआवजा भुगतान की कारवाई शीघ्र हीं किया जाएगा। इस तरह अबतक कुल 75 रैयतों को मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है।
विशेष शिविर में श्रीमती अपर्णा कुमारी, अंचल अधिकारी अथमलगोला,श्री प्रवीन पांडे विशेष पीठ, अपर भू अर्जन पदाधिकारी, पटना, श्री अरविन्द कुमार सिंह, निबंधक भूमि अर्जन पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन, प्राधिकार पटना प्रमंडल पटना तथा श्री शिवानन्द मिश्र, अध्यक्ष सह पीठासीन पदाधिकारी भूमि अर्जन पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन, प्राधिकार पटना प्रमंडल पटना मौजूद रहे।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






