डीजल तेल चोरी मामले के फरार आरोपी के घर के बाहर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार

थाना के एस आई लालजीत उरांव,एएसआई राजदेव राम आदि पुलिसकर्मी मौजुद थे।

डीजल तेल चोरी मामले के फरार आरोपी के घर के बाहर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार

रणधीर सिंह के साथ भगवान मालवीय कि रिपोर्ट//धनबाद/निरसा--पेट्रोलियम व मिनरल्स पाइप लाइन से डीजल तेल चोरी करने के आरोपी चिरकुंडा सोनारडंगाल निवासी रणविजय पासवान के घर के बाहर जामताड़ा के मेहीजाम थाना की पुलिस ने चिरकुंडा पुलिस के सहयोग से इस्तेहार चिपकाया।

 

पुलिस ने बताया कि पेट्रौलियम व मिनरल्स पाइपलाइन एक्ट 1962 के तहत मेहीजाम में डीजल तेल चोरी करने के मामले में करीब तीन साल से चिरकुंडा सोनारडंगाल निवासी आरोपी रणविजय पासवान फरार चल रहा है।पासवान के खिलाफ मेहीजाम थाना में केश नंबर 76/22 दर्ज है।मौके पर मेहीजाम थाना के एस आई किशन कुमार के अलावे चिरकुंडा थाना के एस आई लालजीत उरांव,एएसआई राजदेव राम आदि पुलिसकर्मी मौजुद थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0