जहानाबाद में दरोगा ने की आत्महत्या, तनाव और बीमारी को बताया जा रहा है आत्महत्या का कारण
यह घटना एक बार फिर पुलिसकर्मियों के तनावपूर्ण जीवन और उनकी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों को सामने लाती है।

प्रिया सिंह के साथ गौरव कुमार की रिपोर्ट//पटना/जहानाबाद--जिले के बराबर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर परमेश्वर पासवान ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 55 वर्षीय दरोगा का शव उनके कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया। वो जहानाबाद जिले के बराबर पर्यटन थाने में तैनात थे। दारोगा मूल रूप से सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव के रहने वाले थे। मृत्यु के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दरोगा परमेश्वर पासवान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। और तनाव और कर्ज के बोझ से परेशान थे।
इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया है कि वह आंत के कैंसर से पीड़ित थे और इस कारण डिप्रेशन में चल रहे थे। उन्होंने अपने इलाज के लिए कुछ महीने की छुट्टी भी ली थी, लेकिन बीमारी और निजी परेशानियों ने उन्हें इस दुखद कदम को उठाने पर मजबूर कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि वो लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे। साथ महीने में वह साढ़े तीन महीने अपने इलाज के लिए छुट्टी पर ही थे। उनका शरीर फर्श पर पड़ा हुआ था और पंखे से रस्सी लटकी हुई थी। वो आंत की समस्या से झुझ रहे थे। जिसका उन्होंने ऑपरेशन भी कराया था। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी ताकि आत्महत्या के सही कारणों का पता चल सके।
इस घटना ने पुलिस विभाग में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। सहकर्मी और जानने वाले परमेश्वर पासवान को एक कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार व्यक्ति के रूप में याद कर रहे हैं।यह घटना एक बार फिर पुलिसकर्मियों के तनावपूर्ण जीवन और उनकी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों को सामने लाती है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






