लड़की के सिर पर पुलिस की कैप और हाथ में सरकारी रिवॉल्वर देकर थानेदार साहब खुद ......... बने नजर आ रहे कैमरा मैन

थानेदार साहब की इश्कबाजी का सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल होने के बाद पुलिस की इमेज पर सवाल खड़ा किया जा रहा है।

लड़की के सिर पर पुलिस की कैप और हाथ में सरकारी रिवॉल्वर देकर थानेदार साहब खुद ......... बने नजर आ रहे कैमरा मैन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना/वैशाली-- लड़की के सिर पर पुलिस की कैप और हाथ में सरकारी रिवॉल्वर देकर थानेदार साहब खुद बन गए कैमरामैन, मानो कोई फिल्म की शूटिंग चल रही है। बस एक्शन बोलने भर की देर है।जी हां! एक ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मिडिया सूत्रों के अनुसार तस्वीर वैशाली जिले के महुआ थाना अध्यक्ष सुभाष प्रसाद की बताई जा रही है।

 

वायरल फोटो के स्पष्टीकरण के लिए कुछ मीडिया ग्रुप द्वारा महुआ एसडीपीओ, वैशाली पुलिस अधीक्षक और तिरहुत आईजी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन अभी संपर्क नही बन पाया है।

 

तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि थानेदार साहब सरकारी क्वार्टर में एक महिला को अपने पुलिस कैप और सरकारी रिवॉल्वर से श्रृंगार कर रहे है। उसके बाद अपने मोबाइल में महिला का सिंघम वाली फोटो निकालने लगे। या फिर किसी चुलबुल पांडे के गाने पर रील बनाने लगे हो। वायरल तस्वीर से साफ प्रतीत हो रहा है कि यह ठंड के महीने की तस्वीर है। जहां महिला ट्राउजर और लाल रंग की थर्मोकोट पहनी है। वही इंस्पेक्टर साहब जैकेट पहने नजर आ रहे है।

 

दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल होने के बाद पुलिस की इमेज पर सवाल खड़ा किया जा रहा है। कई अधिकारीयों का मानना है कि पुलिस की सरकारी हथियार का दुरुपयोग नियम का उल्लंघन है। जिससे पुलिस की छवि की और कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग जाते है।तस्वीर वायरल होने के बाद थाना अध्यक्ष विवाद विवादों से घिर गए है। और वायरल तस्वीर के जांच का आदेश दिया गया है। साथ ही पुलिस विभाग ने कहा है कि इस प्रकार से फोटो वायरल करने से पुलिस की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। बहरहाल वायरल तस्वीर कब कहां किस परिस्थिति की है यह तो जांच का विषय है। लेकिन मिडिया की खबरों और तस्वीर के अनुसार प्रथमतः मामला विभाग के लिए सोचनीय जरूर है।


Click Here To Read More ,खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
3
angry
0
sad
1
wow
0