अथमलगोला स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस के इंजन में आई तकनीकी खराबी से करीब दो घंटे तक खडी़ रही ट्रेन

थर्ड लाइन से किया गया ट्रेनों का परिचालन,मोकामा से इंजन लाकर लगाया गया।जिसके बाद ट्रेन 18 बजकर 55 मिनट पर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

अथमलगोला स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस के इंजन में आई तकनीकी खराबी से करीब दो घंटे तक खडी़ रही ट्रेन

निरंजन कुमार सिंह की रिपोर्ट//रेल डेस्क न्यूज- पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अंतर्गत अथमलगोला स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट कोसी सुपर एक्स्प्रेस के खडी़ होने के कुछ देर बाद आन ड्यूटी मास्टर (अथमलगोला) द्वारा जब उक्त ट्रेन को हरा सिग्नल दिया गया,तो ट्रेन के लोको पायलट द्वारा वारयलेस पर मैसेज दिया गया की ट्रेन के इंजन कैब में कुछ तकनीकी दिक्कतें आ गई जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

हालांकि जब लोको पायलट द्वारा कन्फर्म किया गया की कैब की तकनीकी दिक्कत दूर नहीं की जा सकती,दूसरा इंजन मंगाना पडे़गा तब स्टेशन मास्टर द्वारा दानापुर कन्ट्रोल को सूचना दी गई, जिसके बाद मोकामा स्टेशन से रिजर्व इंजन मंगाकर जोडा़ गया।तब जाकर ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई,इस प्रक्रिया में रेलवे को दो घंटे लगे और करीब दो घंटे तक उक्त ट्रेन अथमलगोला स्टेशन पर खडी़ रही।

 

हालांकि डाऊन लाइन का परिचालन अथमलगोला स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01(थर्ड लाइन) से किया गया और परिचालन पर कोई असर नहीं हुआ,इस दरमियाँन 63212 मेमू, 18621 पाटलिपुत्र एक्स्प्रेस,13402 इंटरसिटी का परिचालन थर्ड लाइन से किया गया अथमलगोला स्टेशन पर तैनात रेलकर्मी राजेश कुमार ने बताया की कोसी एक्स्प्रेस डाऊन में 16 बजकर 56 मिनट पर खडी़ हुई थी जिसके बाद इसके इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण मोकामा से इंजन लाकर लगाया गया।जिसके बाद ट्रेन 18 बजकर 55 मिनट पर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

 

बहरहाल लगभग दो घंटे तक ट्रेन रूके रहने के कारण उक्त ट्रेन के यात्री हलकान और परेशान दिखे हालांकि स्टेशन मास्टर (अथममलगोला स्टेशन) ओम प्रकाश कुमार द्वारा ट्रेन में तकनीकी समस्या की उदघोषणा लागातार की जाती रही। ।


Click Here To Read More ,खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0