शेखपुरा जेल कैदियों के लिए बना सुधार गृह, बंदियों को सुधारने और उनका भविष्य संवारने का जेल प्रशासन द्वारा किया जा रहा सफल प्रयास
जानिए कितने कैदियों की क्या है स्थिति और उपलब्ध सुविधाएं - जेल में अभी जिम, म्यूजिक सिस्टम, सिलाई, कंप्यूटर, कृषि समेत कैदियों को और भी बहुत तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
अभिरंजन धीरज की विशेष रिपोर्ट//शेखपुरा.जिला मंडल कारा में कैदीयों को सुधारने के लिए जेल प्रशासन के द्वारा कई बेहतर प्रयास किए जा रहें है.कैदीयों को क़ृषि, कंप्यूटर, सहित कई जरुरी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. शेखपुरा जेल में तैनात जेल अधीक्षक लाल बाबू सिंह ने बताया है की शेखपुरा जेल में क्षमता से कम कैदी वर्तमान में है. जेल अधीक्षक ने कहा है कि शेखपुरा जेल में अभी कल कैदियों की संख्या 389 है. जिसमें 362 पुरुष और 27 महिला शामिल है. इन सभी कैदियों को कई तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.ताकि जेल से निकलने के बाद वह अपने जीवन को बेहतर तरीके से सवार सके.जेल में अभी जिम, म्यूजिक सिस्टम, सिलाई, कंप्यूटर, कृषि समेत कैदियों को और भी बहुत तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
बताते चलें कि शेखपुरा जेल में अभी शराब मामले में कुल 88 पुरुष और 21 महिला बंद है. जबकि मजिस्ट्रेट बंदी एक में 154 पुरुष और पांच महिला शामिल है. वही सेशन बंदी में 46 पुरुष और एक महिला बंदी है. जबकि शराब मामले में तीन सजवार के कैदी भी मौजूद है. सश्रम सजावार बिंदु में 14 कैदी शेखपुरा जेल में बंद है. जबकि आजीवन कारावास के मामले में 57 कैदी अभी शेखपूरा जेल में बंद है. जबकि सदाबहार बंदी 74 है. इनमें तीन बच्चे भी शामिल है जिसमें दो बच्चे पुरुष है और एक महिला.
जेल अधीक्षक लाल बाबू सिंह ने बताया है कि 2024 से लेकर अब तक आईसीटी, कृषि, कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण 187 कैदियों को दिया गया है. जेल अधीक्षक ने कहा है कि 363 अशिक्षित कैदियों को शिक्षित बनाने के लिए उन्हें लगातार जेल प्रशासन के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वही एनआईओएस में 19 बंदी को पढ़ाया गया है और उन्हें शिक्षा दी जा रही है. जिसमें 6 कैदी का परीक्षा अक्टूबर माह में दिलाया जाना है. इसको लेकर जेल प्रशासन पूरी तरह से कैदियों को बेहतर भविष्य देने में सकारात्मक प्रयास कर रहा है. जेल अधीक्षक ने बताया है की समुचित व्यवस्था जेल में मौजूद है. किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए यहां चार चिकित्सक भी मौजूद हैं.
Click Here To Read More ,खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें
What's Your Reaction?
