दुस्साहस--अथमलगोला थाना में कार्यरत चौकीदार को ही मारपीट कर किया जख्मी, बदमाशों की तलाश जारी
प्रशासन के साथ जुड़े कर्मी के साथ हुई इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है, जिससे स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है।
कुंदन पाण्डेय की रिपोर्ट//पटना--जिला अंतर्गत बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र अधीन करजान गाँव के पास शनिवार शाम को बदमाशों ने अचानक एक पुलिस चौकीदार पर हमला कर दिया।बदमाशों ने चौकीदार को मारपीट कर जख्मी करने के साथ धमकी भी दी। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायल चौकीदार का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथमलगोला में कराया गया है। पुलिस को जख्मी चौकीदार सुजीत पासवान ने बताया कि जब वह शाम को घर की ओर जा रहे थे, तभी कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और आरोप लगाया कि वह उनकी शिकायत थाने में करते हैं। इसी बात पर उन्होंने चौकीदार के साथ मारपीट की।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बाढ़ के डीएसपी-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि चौकीदार और हमलावर, दोनों करजान गाँव के ही रहने वाले हैं।पुलिस ने चौकीदार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।प्रशासन के साथ जुड़े कर्मी के साथ हुई इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है, जिससे स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है।
Click Here To Read More ,खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें
What's Your Reaction?
