बड़ा हादसा-करंट से 28 गायों की मौत, भारी बबाल, एनएच-31 जाम कर मुआवजे की मांग, विभाग पर लापरवाही का आरोप

गुस्साए लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर शीघ्र मुआवजे की घोषणा नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

बड़ा हादसा-करंट से 28 गायों की मौत, भारी बबाल, एनएच-31 जाम कर मुआवजे की मांग, विभाग पर लापरवाही का आरोप

रतन कुमार की रिपोर्ट//कटिहार-- जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर गांव में बड़ा हादसा हो गया। चरागाह की जमीन पर चर रही 28 गायों की मौत अचानक करंट की चपेट में आने से हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 को मूसापुर के पास घंटों जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग पर अड़ गए।ग्रामीणों ने बताया कि सुबह गायें चारागाह में चर रही थीं। इसी दौरान बिजली विभाग की लापरवाही से एक हाईटेंशन तार टूटकर जमीन पर गिर गया। तार गिरते ही पूरे इलाके में करंट फैल गया और देखते-ही-देखते 28 मवेशी मौके पर ही तड़पकर मर गए।

 

घटना के बाद गाय मालिकों के घरों में कोहराम मच गया। पीड़ितों का कहना है कि इन्हीं मवेशियों से उनके परिवार का गुजर-बसर चलता था। अब इस हादसे से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मुआवजे और बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। प्रदर्शनकारियों में शामिल नासिर ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी। "हमारे पास मवेशी ही कमाई का सहारा थे, अब बच्चों के पेट भरने का सवाल खड़ा हो गया है, उन्होंने आंसू रोकते हुए कहा। वहीं, खैरु निशा ने कहा की जब तक सरकार मुआवजा देने की घोषणा नहीं करेगी, तब तक हम सड़क से नहीं हटेंगे। गुस्साए लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर शीघ्र मुआवजे की घोषणा नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। 


Click Here To Read More ,खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
1
funny
0
angry
1
sad
4
wow
0