अंतरजातीय प्रेम प्रसंग में युवक की पीट पीट कर हुई थी हत्या, हत्यारा युवती का पिता गिरफ्तार
युवक को दिल्ली से पीटते हुए लाया था पैतृक नगर, यहां हो गई थी मौत,थानाध्यक्ष ने कहा है की अन्य आरोपितो की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर लिया जायगा.
धीरज सिन्हा की रिपोर्ट//शेखपुरा. सदर थाना क्षेत्र के चकदिवान और लालबाग में एक प्रेमी युगल के प्यार की कहानी का दर्दनाक अंत हो गया. दरसल प्यार में पागल युवक और युवती ने जात का बंधन तोड़कर यहाँ से फरार हुए और दिल्ली के पानीपत में जाकर चुपके से रहने लगे. इसकी जानकारी पुलिस को मिलती इससे पहले लड़की के परिजन पानीपत पहुंच गए और दोनों प्रेमी युगल को बरामद कर लिया. बरामद युवती को तो हिफाजत के साथ उसके पिता अपने साथ घर लेकर चला गया. लेकिन युवक के साथ पानीपत से शेखपुरा तक बेरहमी से मारपीट करते हुए लाया गया और एक निजी अस्पताल में लाकर छोड़ दिया. जिसके बाद युवक की मौत हो गई थी.
मृतक युवक की पहचान लालबाग मुहल्ला निवासी जितेंद्र राम का पुत्र गोलू कुमार के रूप में किया गया है. जबकि युवती के पिता संजय यादव है. मृतक गोली की मां प्रतिमा देवी ने संजय यादव समेत कूल आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में संजय यादव और उनकी पत्नी, मनीष कुमार, चचेरा भाई सन्नी कुमार, उमेश यादव, ललन यादव और काजल यादव समेत नवालीग युवती पर भी हत्या का आरोप लगाया है. मृतक गोलू की मां प्रतिमा देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से न्याय के गुहार लगाई थी. टाउन थाना के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एएसआई पंकज कुमार और पुलिस बलों के द्वारा गुप्त सुचना मिलते युवती के पिता संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार संजय यादव से पुलिस पूछ-ताछ के बाद उसे शेखपुरा जेल भेज रही है. हालांकि थानाध्यक्ष ने कहा है की अन्य आरोपितो की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर लिया जायगा.
Click Here To Read More ,खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें
What's Your Reaction?
