किसानो की समस्या संबंधी जानकारी मांगते ही पत्रकारों पर भड़के कृषि पदाधिकारी।

Agriculture officials furious at journalists as soon as they asked for information related to the problems of farmers

किसानो की समस्या संबंधी जानकारी मांगते ही पत्रकारों पर भड़के कृषि पदाधिकारी।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)-- मामला है शेखपुरा के कृषि कार्यालय का जहाँ अपनी समस्या को लेकर घाटकोसूम्भा से दर्जनों किसान कृषि कार्यलय आये हुए थे और अपनी आवेदन सौपने कृषि ओदाधिकारी शिवदत्त कुमार सिन्हा के पास गए थे। दरसल घाटकोसूम्भा के सुजाबलपुर के किसानो के प्याज की फसल को यास तूफान और लगातार बारिश की बजह से काफी नुकसान हुआ था। इसी मामले में मुआबजे की मांग को लेकर किसान कृषि कार्यलय पहुचे थे। इसी मामले का कबरेज करने कुछ पत्रकार कृषि कार्यालय पहुँचे और जब किसानो की समस्या के बारे में कृषि पदाधिकारी से पूछा तब कृषि पदाधिकारी शिवदत्त कुमार सिन्हा पत्रकारों पर भड़क उठे। और कह दिया कि यहाँ शेखपुरा में 50 पत्रकार हो गए है।सभी को कितनी जानकारी देते रहे।जब पत्रकार ने किसानों की समस्या का निदान के सम्बंध में पूछा तो पहले साहब पत्रकारों पर बहुत भड़के। लेकिन जब पत्रकारों ने कैमरा ऑन किया और सबाल जबाब करने लगे तो गुस्से में बोले कि किसानों को समस्या से निजात दिलाये जाने के लिए पहल किया जा रहा है।ऐसे में जब कृषि पदाधिकारी पत्रकारों से सही से बात नही करते और कुछ बोलने से मना कर बैठते है तो जाहिर है किसानो को कितनी लाभ मिल पाएगी सहज अंदाजा लगाया जा सकता है ,जरूरत है कि शेखपुरा जिला प्रशासन इस मसले को संज्ञान में ले और किसानों को उनके मुआबजे की रकम उपलब्ध कराए और पत्रकारों से दुर्व्यवहार करने बाले पदाधिकारी को समझाया जाय ताकि स्वतन्त्र भारत मे पत्रकार अपनी स्वतंत्रता का सही उपयोग कर सच्चाई को जनता के सामने ला सके बहरहाल कैमरा ऑन देखकर बाद में कृषि पदाधिकारी ने बताया है कि किसानों को मुआबजे की रकम दिलाये जाने की दिशा में प्रयास जारी है ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0