हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आई बच्ची बुरी तरह झुलस कर हुई जख्मी।

अरवल विद्युत विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप

हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आई बच्ची बुरी तरह झुलस कर हुई जख्मी।
विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट/अरवल --सदर प्रखंड अंतर्गत महिला थाना के समीप हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई।उस्का आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से अरवल सदर अस्पताल में इलाज कराया गया।ज्ञात हो कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 11 जिनपूरा गांव निवासी कृति कुमारी जिनका उम्र लगभग 12 वर्ष बताया जा रहा है जो स्कूल से घर लौटने के बाद जानवर के चारा को लेकर महिला थाना के समीप घास काटने गई थी। तभी हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गई।वहीं सूचना की जानकारी पाकर भाकपा माले के कई नेता  सदर अस्पताल में पहुंचे।जहां मनोज यादव और विजय यादव के द्वारा बताया गया कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही की वजह से महिला थाना के समीप और डीएम आवास के समीप हाई वोल्टेज की तार जमीन से काफी सटा होने के वजह से आए दिन लोगों को कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। कई बार विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को इसके बारे में शिकायत की गई।लेकिन विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के कानों तक जू तक नहीं देखता। फिलहाल डॉक्टरों के द्वारा बताया गया कि स्थिति नाजुक है। वही वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद मनोज कुमार के द्वारा सदर थाना को सूचना दी गई है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0