लॉक डाउन पर पटना में आईजी ने की बड़ी कार्रवाई 50 टेंपो जप्त।

Patna IG sanjay kumar seized 50 auto riksha in lock down

लॉक डाउन पर पटना में आईजी ने की बड़ी कार्रवाई 50 टेंपो जप्त।

पटना - राजीव रंजन पाठक/राजधानी से बड़ी खबर आ रही है जहां जोनल आईजी संजय कुमार ने लॉक डाउन उल्लघन मामले में 50 ऑटो को जब्त किया है वही बिहार में आज लॉकडाउन का पहला दिन है ऐसे में आईजी ने पटना की सड़कों पर खुद निरिक्षण कर यह बड़ी कार्रवाई की है।

आपको बताते चले कि कल  पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा था लॉकडाउन को अभी भी कई लोग के द्वारा पूरी तरह गंभीरता से नहीं लिया जा रहा।

सरकार ने अपील किया कि कृपया करके अपने आप को हर सम्भव बचाएं, अपने परिवार को भी साथ आसपास पर भी ध्यान दे और बचाएं।निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।

लोक् डाउन को देखते हुए पटना आईजी ने की करवाई।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
23
dislike
1
love
2
funny
2
angry
8
sad
4
wow
5