डॉ0 संध्या सिंह के नेतृत्व में महिला दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पटना से आये चिकित्सकों ने भी रखे अपने विचार,सेनेटरी नेपकिन का हुआ वितरण

डॉ0 संध्या सिंह के नेतृत्व में महिला दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
डॉ0 संध्या सिंह के नेतृत्व में महिला दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--अथमलगोला बाजार में संचालित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित संध्या हॉस्पिटल के सौजन्य से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वॉइस रेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ0 ज्योति सिंह ने बताया कि आज भी विकसित समाज होने के बाबजूद भी लोग परिवार नियोजन के संबंध में बात करने से झिझकते हैं।इसी लिए इस मुद्दे पर खुली चर्चा होने जरूरी है।इसी के मद्देनजर इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला और किशोरियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।जिसमें हर उम्र वर्ग की सैकड़ों महिला और किशोरियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता का पूरा श्रेय संध्या हॉस्पिटल और उनके कर्मियों को जाता है।जिनके प्रयास से इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं से मुखातिब होने का मौका मिला।उन्होंने महिलाओं को भी धन्यवाद दिया कि वे महिला सशक्तिकरण का प्रमाण देते हुए इस खुली चर्चा का हिस्सा बनी।इस अवसर पर संध्या हॉस्पिटल की ओर से डॉ0 संध्या सिंह के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं के बीच सेनेटरी नेपकिन का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर डॉ0 बी आर सिंह,डॉ0 प्रिया सिंह सहित कई कुशल चिकित्सकों ने अपने विचार रखे।ज्ञात हो कि संध्या हॉस्पिटल में सभी तरह के मरीजों का उपचार, ऑपरेशन एवं प्रसव की सेवा कुशल चिकित्सकों की देखरेख में दिन रात उपलब्ध है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0