दिल्ली / नीरज पांडे /के के पांडेय/ दिल्ली विधानसभा चुनाव का दिन जैसे - जैसे नजदीक आ रहा है,वैसे - वैसे लोगो में यह जानने की इच्छा भी आ रही है कि, दिल्ली इस बार किसके हाथ मे होगी।
हालांकि यह तो जनता तय करेगी, किसे दिल्ली का ताज पहनना है।
हमारे भारत देश में आध्यात्मिक विषयो , ज्योतिष ज्ञान का सदियों से नाता रहा है। जिसे पूरी दुनिया मानती है।
मान्यता यह भी है कि , ज्योतिष विद्या से वेक्ति मानव के हर एक घटना कर्म को बता सकते है। बशर्ते इसका आकलन सही से किया जाए।
आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र के विश्लेषणक और ज्योतिष के बड़े ज्ञाता रघुनाथ ओझा के इस दिल्ली चुनाव विश्लेषण पर बातचीच का अंश बताने जा रहा हूँ।
ज्योतिष आचार्य रघुनाथ ओझा की माने तो इस बार दिल्ली में BJP सरकार बना रही है।
प्रश्न - कैसे
( 1 )क्यों कि दिल्ली का नेमोरलाजीकल ( ज्योतिष के अनुसार प्राप्त अंक ) नंबर 9 है ,जिसका मालिक मंगल है। और BJP का झंडा में भगवा रंग होने के कारण वह मंगल के सपोटिव है।
(2) नरेंद्र दामोदर दास मोदी का भी नेमोरलाजीकल ( ज्योतिष के अनुसार प्राप्त अंक ) 9 है, इसका भी मालिक मंगल है।
(3) अमित अनिल चंद्र शाह इनका नेमोरलाजीकल ( ज्योतिष के अनुसार प्राप्त अंक ) 5 है ,जिसका मालिक बुध है, और BJP के झंडे में हरा रंग है। जिसका मालिक बुध है। जो बुद्धिमान और विजय का प्रतीक है,
( 4) 5 (अमित शाह )+9 (दिल्ली ) = 14 इसका भी
नेमोरलाजीकल ( ज्योतिष के अनुसार प्राप्त अंक ) बुध है।
(5) 5 (अमित शाह )+9 (मोदी ) = 14 इसका भी
नेमोरलाजीकल ( ज्योतिष के अनुसार प्राप्त अंक ) बुध है। सबसे बड़ी बात यह भी है कि जिसदिन दिल्ली तारीख को चुनाव(8/2/2020 )नेमोरलाजीकल ( ज्योतिष के अनुसार प्राप्त अंक ) 14 है जिसका मालिक बुध है।
इस प्रकार ज्योतिष आचार्य रघुनाथ ओझा की माने तो इस बार दिल्ली में BJP सरकार बना रही है। क्यों कि बुध और मंगल एक दोनो ही शुभ है।
Click Here To Read More