मोकामा पुलिस ने टावर की बैट्री चोरी/लूट कांड का किया उद्भेदन,4 गिरफ्तार

एएसपी के निर्देश पर टावर की बैट्री चोरी/लूट कांड का हुआ उद्भेदन

मोकामा पुलिस ने टावर की बैट्री चोरी/लूट कांड का किया उद्भेदन,4 गिरफ्तार

प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--विगत एक वर्ष से बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र में टावर का बैटरी चोरी/लूट की घटना लगातार घटित हो रही थी टावर की बैटरी चोरी/लूट के संबंध में बाढ़ अनुमंडल के मोकामा सालिमपुर पंडारक अथमलगोला बेलछी हाथीदह घोसवरी एवं बाढ़ थाना में कई कांड प्रतिवेदित हुए हैं। उक्त घटना के सफल उद्भेदन हेतु पु०नि० संजीत कुमार थानाध्यक्ष मोकामा थाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया तत्पश्चात टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा आसूचना संकलन कर एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर छापामारी की गई छापामारी के दौरान घटना में शामिल अपराधीकर्मियों की गिरफ्तारी की गई गिरफ्तार अपराधकर्मी 01.अशोक प्रसाद सा०-बुंदेल टोली वार्ड नंबर 72 थाना मालसलामी जिला पटना 02.टूसनी पासवान सा०-हुरारी थाना करायपरशुराय जिला नालंदा 03.संतोष कुमार गुप्ता सा०-राममूर्तिनगर थाना हिलसा जिला नालंदा 04.विद्यानंद प्रसाद सा० वार्ड नम्बर-72 सिमली नबाबगंज मो० मुरारपुर थाना मालसलामी जिला पटना के उक्त टावर की बैटरी चोरी/लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है इस प्रकार बाढ़ अनुमंडल में विभिन्न थानों के कुल 15 कांडों में एवं पटना जिला के अन्य मेहंदीगंज थाना के एक कांड में इन सभी अपराधकर्मियों की संलिप्तता पाई गई है।अन्य कई जिलों में उक्त अपराधकर्मियों का आपराधिक इतिहास है।छापेमारी के क्रम में अपराधकर्मियों के पास से लूटी गई मोबाइल एवं चोरी के चार बैटरी बरामद किया गया है।गिरफ्तार अपराधकर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0