डीलर की मनमानी से जन वितरण व्यवस्था के उपभोक्ताओं है परेशान

सरकारी रेट ₹13 प्रति यूनिट के बदले डीलर के द्वारा ₹20 प्रति यूनिट के हिसाब से पैसा काट लिया जाता है।

डीलर की मनमानी से जन वितरण व्यवस्था के उपभोक्ताओं है परेशान

प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--अनुमंडल के पंडारक प्रखंड अंतर्गत खुशहालचक पंचायत के दौलतपुर गांव में इन दिनों सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जन वितरण प्रणाली के डीलर से वहां की जनता खासा परेशान है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि डीलर योगेंद्र साह के द्वारा दो दुकानें चलाई जा रही है, जो काफी समय से यहां के लाभुकों के साथ मनमानी कर रहे हैं। गरीब एवं जरूरतमंद लोग इससे काफी परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां उचित मूल्य से अधिक रुपए की वसूली की जाती है तथा अनाज भी कंट्रोल कर दिया जाता है। इस बात को लेकर बुधवार के दिन ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। डीलर के प्रतिनिधि राजू कुमार खुलेआम यह कहते हुए पाए गए कि हमें गोदाम से ही अनाज कम मिलता है, इसलिए अनाज कम देते हैं। लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि पैसा उचित मूल्य से अधिक क्यों लिया जाता है? तब उन्होंने जवाब में कहा कि ऊपर के सभी पदाधिकारियों को प्रति क्विंटल के हिसाब से रुपया देना पड़ता है तथा अनाज को यहां तक लाने में जो खर्चा आता है, उसी के हिसाब से उपभोक्ताओं से लिया जाता है। इस बात से साफ पता चलता है कि उपभोक्ताओं के साथ मनमानी की जा रही है। सरकारी रेट ₹13 प्रति यूनिट तय की गई है जबकि डीलर के द्वारा ₹20 प्रति यूनिट के हिसाब से पैसा काट लिया जाता है। जब ......मीडिया ने दुकानदार और ग्राहकों से बातचीत की, तो नीचे से लेकर ऊपर तक के लोगों में कमीशनखोरी की बात और भ्रष्टाचार का मामला लग रहा है। ₹25 प्रति क्विंटल के हिसाब से मार्केटिंग ऑफिसर को देना पड़ता है। इस बाबत जब मार्केटिंग ऑफिसर सरोज कुमार से मोबाइल पर बात की गई तो उन्होंने खुद को बख्तियारपुर में होने की बात बताएं और इस मामले की जांच करवाये जाने की बात कही। फिलहाल धांधली और भ्रष्टाचार का यह मामला स्पष्ट तौर पर दिखता है। क्योंकि दुकानदार के बुलंद आवाज के पीछे कोई राज छुपा है जिससे पर्दा उठना बाकी है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0