कैसे मिले गरीबों को निवाला जब पीडीएस दुकानों पर लगा मिल रहा ताला

विभागीय जांच होने के बाद से लोग बेलगाम तरीके से दुकान संचालित करने का काम कर रहे हैं।

कैसे मिले गरीबों को निवाला जब पीडीएस दुकानों पर लगा मिल रहा ताला
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत बेलछी प्रखंड में जन वितरण व्यवस्था का हाल इन दिनों काफी खराब है। प्रखंड के कई जन वितरण दुकानदार अपने मनमाने तरीके से दुकान खोलने का काम करते हैं। दुकान खोलने के बाद का कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।शनिवार के दिन एकडंगा पंचायत के रतन सिंह का दुकान सुबह 9:30 बजे तक बंद पाया गया।वही आंदोली दरवेशपुर पंचायत के अनंत कुमार और रेखा सिन्हा का दुकान में भी ताला लटका पाया गया।
वहीं दूसरी तरफ कैमां गांव में संचालित कमलेश पासवान का दुकान यह पास के कई ग्राहकों ने अधिक पैसा और कम वजन देने की शिकायत की।इस बाबत जब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार से बात की गई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है। हाल के दिनों में विभागीय जांच होने के बाद से लोग बेलगाम तरीके से दुकान संचालित करने का काम कर रहे हैं।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0