मरीज लाने जा रहे एंबुलेंस में लगी आग, बाल बाल बचा ड्राइवर

पहिये के घर्षण से निकली चिंगारी से धु धु कर सड़क पड़ ही जलने लगी चलती एम्बुलेंस

मरीज लाने जा रहे एंबुलेंस में लगी आग, बाल बाल बचा ड्राइवर
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़-- अनुमंडल के सकसोहरा थाना अंतर्गत कैमा गांव के पास मरीज लाने जा रहे एंबुलेंस के पहिए के घर्षण से निकली चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।जब पीछे का हिस्सा पूरी तरह से जलने लगा तो ड्राइवर को आभास हुआ कि वाहन में आग लग गई है। वाहन को रोककर ड्राइवर किसी तरह से वाहन से निकलकर भागा।इस दौरान ग्रामीण मौके पर पहुंच कर वाहन का आग बुझाने का प्रयास किया।लेकिन आग बेकाबू हो गई।
आखिरकार ग्रामीणों ने एंबुलेंस धक्का देकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट दिया। जिससे गड्ढे में पानी होने के चलते एंबुलेंस की आग बुझी। लेकिन तब तक एंबुलेंस जल चुका था।ड्राइवर प्रमोद कुमार ने बताया कि कुंभरवाड़ा गांव से कैमा गांव मरीज लाने के लिए जा रहा था।तभी घटना घटी।प्रमोद ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना के तहत लोन मिलने पर वह उसने बेरोजगारी मिटाने के लिए वाहन खरीद कर इलाके में मरीजों को पहुंचाने का काम किया करता था।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0