प्रखंड के पांच पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण का मामला अधर में लटका

जनप्रतिनिधि पटना उप विकास आयुक्त और जिलाधिकारी से मिलकर संयुक्त रूप से पंचायत सरकार भवन की जमीन उपलब्ध होने के बावजूद भी अंचलाधिकारी की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।

प्रखंड के पांच पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण का मामला अधर में लटका

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत पंडारक प्रखंड के अंचल कार्यालय की मनमानी के चलते प्रखंड के खुशहाल चक, परसामा, रैली, ढिवर पंचायत के पास सरकारी गैरमजरूआ जमीन उपलब्ध होने के बावजूद भी अंचल कार्यालय के द्वारा आज तक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के लिए निर्माण नहीं हो पा रहा है। खुशहाल चक पंचायत में अंचल कार्यालय के द्वारा सारे कागजात देखे जाने के बाद वर्ष 2012 में ही स्वीकृति मिल गई थी। लेकिन किसी कारण से उस वक्त फाइल आगे नहीं बढ़ी। जब पंचायत के मुखिया के द्वारा हाल के दिनों में सब कुछ पास हुए कागजात को रिनुअल कराने का प्रयास किया गया तो अंचल कार्यालय के द्वारा करीब 6 महीने से जनप्रतिनिधि को तबाह किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि ने थक हार कर इसकी शिकायत मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से की जिसके बाद मामले को देखने के लिए बाढ़ के एसडीओ कुंदन कुमार को सौंपा गया। एसडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ल से जवाब तलब किया। लेकिन एक महीना बीत जाने के बावजूद भी अंचल कार्यालय तरह-तरह के बाधा उत्पन्न कर आज भी एनओसी नहीं दिए हैं। यही हाल एनटीपीसी से सटे परसामा पंचायत का है जहां के युवा मुखिया शंभू सिंह ने अपने पंचायत के सरकारी गैरमजरूआ करीब 2 एकड़ 76 डिसमिल जमीन का कागजात अंचल कार्यालय को सौपे जाने और पंचायत के द्वारा बैठक में प्रस्ताव पारित करते हुए अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारियों और अमीन के द्वारा जमीन की प्रकृति स्पष्ट किए जाने के साथ-साथ जमीन पर भवन बनाए जाने का मंतव्य दिए जाने के बावजूद भी करीब 1 साल से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं रैली पंचायत की मुखिया शोभा देवी और ढिबर पंचायत की मुखिया रीमा देवी के द्वारा भी अंचल कार्यालय को कई बार पंचायत सरकार भवन के लिए कागजात मुहैया कराए जाने  के बाद भी आज तक अंचलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया जब अंचलाधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ल से मामले पर बातचीत की गई तो उन्होंने सारे कागजात सही होने के बावजूद भी तरह-तरह के मीन मेक निकालते हुए कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जनप्रतिनिधि अंचलाधिकारी के कार्यशैली से काफी नाखुश हैं इस बाबत जनप्रतिनिधि पटना उप विकास आयुक्त और जिलाधिकारी से मिलकर संयुक्त रूप से पंचायत सरकार भवन के जमीन उपलब्ध होने के बावजूद भी अंचलाधिकारी की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। मामले पर एसडीओ कुंदन कुमार ने कहा कि हमारे पास जो भी समस्या आ रही है उसे मैं तुरंत निष्पादित कर आता हूं आपके द्वारा मामला सामने आया है इसके लिए भी प्रयास करूंगा।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0