बिजली चोरी कर विद्यालय में गैस चूल्हा की जगह हीटर पर बनाया जा रहा था खाना

बीइओ ने मामले की जांच कराते हुए शिक्षक पर कार्रवाई करने की बात कही है।

बिजली चोरी कर विद्यालय में गैस चूल्हा की जगह हीटर पर बनाया जा रहा था खाना

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत खजूरार संकुल के प्राथमिक विद्यालय बेनुवा वसार विद्यालय में शिक्षक की मनमानी और रसोईया के द्वारा बच्चों का मध्यान भोजन बिजली चोरी करते हुए हीटर पर बनाए जाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।गांव के अभिभावक के द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरदीप कुमार से सवाल पूछे जा रहे हैं।जिसमें बिजली का दुरुपयोग करते हुए खतरनाक तरीके से रसोईया के द्वारा खाना बनाते हुए दिखाया जा रहा है। वहीं ग्रामीण जमकर विरोध करते हुए मामले की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत करने की बात कह रहे हैं।मामले पर जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशीला देवी से बात की गई तो उन्होंने पूर्व में भी इस तरह का शिकायत मिलने की बात कही। और उन्होंने मामले की जांच कराते हुए शिक्षक पर कार्रवाई करने की बात कही है।हालांकि bn24live किसी वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नही करता है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0