बड़ी खबर -जंगली मशरूम (गोबर छत्ता) की सब्जी खाने से एक ही परिवार के 4 सदस्य की हालत हुई गंभीर
निजी अस्पताल में भर्ती है।चिकित्सक ने बताया कि सभी की हालत में धीरे धीरे हो रहा सुधार
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत अथमलगोला थानाक्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है जहाँ जंगली मशरूम( गोबर छत्ता) से बनी सब्जी खाने से एक ही परिवार के चार सदस्य भोजन विषाक्तता के शिकार हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी लोगों को अथमलगोला बाजार के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है।जहां इलाजोपरांत धीरे धीरे उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अथमलगोला बाजार स्थित अत्याधुनिक एवं बेहतर सुविधा से सुसज्जित संध्या हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर बी आर सिंह ने बताया की थानान्तर्गत कासिमपुर डाढ़ी गावं निवासी एक ही परिवार के 4 सदस्यों को भोजन विषाक्तता की शिकायत पर इलाज हेतु गंभीर स्थिति में लाया गया। जहां मरीज के परिजनो ने बताया कि जंगली मशरूम की सब्जी खाने के बाद इन लोगों की हालत बिगडनी शुरू हो गई। तत्पश्चात इलाज हेतु यहां भर्ती कराया गया है।जहां इलाजोपरांत धीरे धीरे सभी मरीजों की स्थिति में सुधार देखा जा रहा है।
Click Here To Read More