मोकामा उपचुनाव में मतदान से पहले तृतीय मतदान पदाधिकारी की हुई मौत

संजय कुमार धनरुआ प्रखंड के निवासी थे और वे पटना में पीएचईडी विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत थे।

मोकामा उपचुनाव में मतदान से पहले तृतीय मतदान पदाधिकारी की हुई मौत

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--मोकामा विधानसभा उपचुनाव में मतदान कराने से पहले ही तृतीय मतदान पदाधिकारी संजय कुमार की मौत हो गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संजय कुमार मतदान केंद्र संख्या 46 राजकीय मध्य विद्यालय माणिकपुर  में ड्यूटी पर तैनात किए गए थे।सुबह करीब 4 बजे उन्होंने सीने में अचानक दर्द होने की बात कही। आनन-फानन में उन्हें बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। परंतु रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। मौत के बाद  लोगों में अफरा-तफरी मच गई।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बाढ़ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और मृतक के परिजन को सूचना दी।सूचना मिलते ही परिजन रोते- कलपते बाढ़ पहुंचे। जिन्हें मृतक के पार्थिव शरीर को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। बता दें कि संजय कुमार धनरुआ प्रखंड के निवासी थे और वे पटना में पीएचईडी विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत थे। और उन्हें तृतीय मतदान पदाधिकारी बनाकर कोंदी पंचायत के माणिकपुर गांव में  बूथ संख्या 46 पर तैनात किया गया था।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0