फोर्स वन चारपहिया वाहन पर सवार अपराधियों द्वारा मोबाइल एवं नगदी लूट मामले का सफल उद्भेदन

सीसीटीवी के माध्यम से घटना का हुआ खुलासा,तीन अपराधी गिरफ्तार

फोर्स वन चारपहिया वाहन पर सवार अपराधियों द्वारा मोबाइल एवं नगदी लूट मामले का सफल उद्भेदन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--फोर्स वन चारपहिया वाहन पर सवार अपराधियों द्वारा मोबाइल एवं नगदी लूट मामले का उद्भेदन बाढ़ थांनाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में बनी टीम के द्वारा कर लिया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक,बाढ़, अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि बाढ़ थाना क्षेत्र में 03/03/2023 को अनामिका रेस्ट हाउस से पश्चिम लक्की ब्यूटी पार्लर एवं श्रृंगार स्टोर के सामने एन०एच०-31 पर रात्रि में फोर्स वन की चार पहिया वाहन में सवार अपराधकर्मियों के द्वारा बल का प्रयोग कर वादी से पैसा एवं मोबाइल लूट करने की घटना घटी थी।इस संबंध में वादी रघु कुमार पिता-सुरेंद्र मालाकार सा०-चोन्दी थाना-बाढ़ जिला-पटना के आवेदन पर अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध बाढ़ थाना कांड संख्या-147/23 दिनांक-03.03.2023 धारा-392 भा०द०वि० के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया था।उक्त कांड के उद्भेदन हेतु एक टीम का गठन किया गया गठित टीम के द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर गहराई से जांच,पड़ताल, आसूचना संकलन तथा तकनीकी अनुसंधान सी०सी०टी०वी० फुटेज के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन कर इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों 01.शंकर पासवान पिता-मुन्ना पासवान 02.जितेश कुमार पिता-गुड्डू राम 03.तीजू नट पिता-बिंदी तीनों सा०-सेवरी नगर खगौल थाना-रूपसपुर जिला-पटना को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर इस कांड में लूटे गए एक मोबाइल एवं घटित घटना में प्रयुक्त फोर्स वन कंपनी के चार पहिया वाहन जिसका रजि० नम्बर-BR01BP 9999 को बरामद किया गया है। जिसका सत्यापन किया जा रहा है। तथा पकड़े गए अपराधकर्मी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।प्राथमिकी जांच एवं जप्त वाहन की तलाशी से प्रथम दृष्टया यह बात भी सामने आई है कि इस वाहन का प्रयोग गिरोह के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी जैसे छोटे जानवरों की चोरी के लिए भी किया जा रहा था। इस संबंध में संबंधित थानों को सूचित किया जा रहा है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0