बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने वाली सामग्री बरामद,11 लोगों को किया गया गिरफ़्तार

मद्यनिषेध विभाग बाढ़ के लिए राहत की बात ये है कि अब सुनवाई के लिए बाढ़ न्यायालय में ही व्यवस्था कर दी गयी है।

बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने वाली सामग्री बरामद,11 लोगों को किया गया गिरफ़्तार

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--मद्यनिषेध विभाग की पुलिस ने अनुमण्डल के हाजीपुर बलौर, उमानाथ घाट, नवादा, कोंदी चौक,बनारसी घाट इत्यादि स्थानों पर छापेमारी कर 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। सभी को शराब पीने के मामले में ब्रेथ एनालाइजर से पुष्टि होने के बाद गिरफ़्तार किया गया। जिसे कानूनी कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय में भेजा गया है।

इसके साथ ड्रोन एवं मोटर बोट की सहायता से उमानाथ तथा नवादा घाट दियारा में छापेमारी की गई।जिसमें 5000 kg जावा महुआ एवं 30 लीटर अवैध  चुलाई शराब बरामद किया गया जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। अब मद्यनिषेध विभाग पटना द्वारा आधार सत्यापन कराया जा रहा है। यदि वही व्यक्ति दुबारा शराब पीने के मामले में पकड़े गए तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। मद्यनिषेध विभाग बाढ़ के लिए राहत की बात ये है कि अब सुनवाई के लिए बाढ़ न्यायालय में ही व्यवस्था कर दी गयी है। जिससे पटना जाने आने की परेशानियों से छुटकारा हो गया है। इस व्यवस्था से बाढ़ मद्यनिषेध के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0