डेंगू के डंक से रहें सावधान,थोड़ी सी लापरवाही से आफत में पड़ सकती है जान,चिकित्सकों ने बताए बचने के उपाय

बाढ़ में मिला डेंगू का पहला मरीज़,गम्भीरवस्था में पीएमसीएच किया गया रेफर

डेंगू के डंक से रहें सावधान,थोड़ी सी लापरवाही से आफत में पड़ सकती है जान,चिकित्सकों ने बताए बचने के उपाय

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--नगर में डेंगू पीड़ित पहला मरीज़ मिला।जिसे नाजुक हालत में इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया।चूंकि बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में प्लेटलेट्स की व्यवस्था नहीं है।इसलिए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। हालांकि बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाये गए हैं। जहां मच्छरदानी लगी हुई।ऑक्सीजन से लैस चार बेड की व्यवस्था भी की गई है।यानी डेंगू के 4 मरीजों का इलाज एक साथ किया जा सकता है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डॉक्टरों ने डेंगू से बचने के लिए कई सुझाव दिये। डॉ0 अंशु प्रिया ने बताया कि बाढ़ में एक पॉजिटिव केस आया है। गंभीर हालत में हमें रेफर करना पड़ता है। चुकी यहाँ प्लेटलेट्स नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि डेंगू हल्के रूप में है तो मरीज को इलेक्ट्रोल पाउडर, नारियल पानी तथा पानी खूब पीना चाहिए। ताकि डिहाइड्रेशन से बचा जा सके। क्योंकि डिहाइड्रेशन से डेंगू ज्यादा गंभीर हो जाती है। वहीं डॉक्टर रोहन कुमार ने बताया कि घर के आसपास लोगों को यह कोशिश करना चाहिए कि पानी जमा हुआ नही रहे। क्योंकि डेंगू के मच्छर ठहरे हुए साफ पानी मे ही पनपता है। जब भी डेंगू किसी को होता है तो बुखार के साथ आंख में जलन, बदब दर्द, कभी कभी रैशेज का आना, अगर किसी को फीवर आता है तो सबसे पहले उन्हें डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। बाहर से यू ही बोलकर दावा नही खाना चाहिए। ज्यादा गंभीर होने पर यहाँ इलाज संभव नही हो पाता है फिर उस मरीज को स्पेशल ट्रीटमेंट की आवश्यकता होती है।डेंगू के पहला केस आने के बाद उन्होंने यहां के लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0