बुलेट पर सवार होकर रक्षाबंधन में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के दो सदस्यों की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

दो गंभीर रूप से जख्मी,पुलिस पोस्टमार्टम के उपरांत घटनास्थल पर मामले का अनुसंधान करने में लग गई है।

बुलेट पर सवार होकर रक्षाबंधन में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के दो सदस्यों की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--थाना क्षेत्र के नदामा गांव के पावर हाउस के पास NH-30A पर मंगलवार की संध्या 6:00 बजे के आसपास बुलेट मोटरसाइकिल से रक्षाबंधन में राखी बांधने जा रहे एक ही परिवार के दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बुलेट मोटरसाइकिल पर एक बच्चा और तीन बड़े लोग सवार होकर एनटीपीसी थाना क्षेत्र के दयाल चक गांव से सकसोहरा थाना क्षेत्र के मनन चक गांव जा रहे थे। तभी रास्ते में हाईवा ट्रक ने बुलेट को सीधे टक्कर मार दी। हादसे में 25 वर्षीय सुनीता देवी और 20 वर्षीय गुड्डू कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 18 वर्षीय बिट्टू कुमार और 5 वर्षीय एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ थाना के सहायक थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया। वहीं क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है।जबकि टक्कर मारने वाला हाईवे मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देकर अस्पताल बुलाया। बताया जाता है कि सुनीता देवी रक्षाबंधन में राखी बांधने के लिए मनन चक गांव जा रही थी। तभी रास्ते में यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचकर रोने धोने में जुट गए हैं। वहीं पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में स्पष्ट नहीं बता रहे हैं।उनका कहना है कि कोई बड़ा वाहन ने टक्कर मारी है। पुलिस पोस्टमार्टम के उपरांत घटनास्थल पर मामले का अनुसंधान करने में लग गई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0