पेट की आग बुझाने परदेश गए मजदूर की गई जान, शव को लावारिस घोषित कर किया दाह संस्कार....

मृतक मजदूर गुड्डू की पत्नी ने मंजू देवी ने शेखपुरा एसपी को लिखित आवेदन दिया है और उक्त दोनों ठेकेदार पऱ हत्या का आरोप लगाया है।

पेट की आग बुझाने परदेश गए मजदूर की गई जान, शव को लावारिस घोषित कर किया दाह संस्कार....

शेखपुरा--जिला के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाढ़सी गांव में दो ठेकेदार द्वारा मजदूरी करने बेंगलोर ले गए एक मजदूर की जान चली गयी और परिजनों को बिना सुचना दिए उसका दह संस्कार भी कर दिया गया। परिजन द्वारा लगातार पूछ-ताछ करने और खोजबीन के उपरांत बेंगलोर के महादेवपुरण थाना से पता चला की उसकी मौत हो चुकी है।बेंगलौर पुलिस भी इस मामले में लिपापोती करने में लगी हुई है।मृतक की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के ढाढ़सी गांव निवासी गुड्डू केवट के रूप में की गई है। मृतक मजदूर की पत्नी ने बताया है की नालंदा जिला के महदीपुर निवासी राकेश केवट और पटना के बेलछी थाना क्षेत्र जगजानपुर निवासी जितेंद्र केवट दोनों मेरे ससुराल आये। राकेश से मेरी पहचान थी क्योंकि वो मेरे नईहर का रहने वाला था।कहा की यहां कोई रोजगार नही है इसलिए चलो मैं तुम्हे काम दिलबाऊंगा। इसी बात पऱ मजदूर गुड्डू केवट उसके साथ बेंगलौर चला गया।टेलफोनिक वार्ता पऱ मेरे पति गुड्डू केवट ने बताया की दोनों ठेकेदार से उनका विवाद होता रहता है।एक महीने तक बात हुई लेकिन उसके बाद फोन से बात बंद हो गया। घवराहट में मेरे देवर ने जाकर पता किया तो थाना में गुड्डू के मरने की सुचना मिली और फोटो दिखाया गया। जिसके उपरांत उसकी पहचान हो सकी। मृतक मजदूर गुड्डू की पत्नी ने मंजू देवी ने शेखपुरा एसपी को लिखित आवेदन दिया है और उक्त दोनों ठेकेदार पऱ हत्या का आरोप लगाया है।फिलहाल पुलिस प्रशासन इस पुरे मामले की जांच में जुट गई है। वही पीड़िता ने कहा है की वो लगातार अधिकारीयों के दरबाजे खटखटा रही है। लेकिन अब तक कही से कोई न्याय संगत प्रक्रिया नही शुरू हुई है।पीड़िता मंजू ने निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई का मांग किया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0