पालीगंज में लोक अदालत में सैकड़ों किसानों का बैंक साथ हुआ समझौता

152 वादों का 2933939 रूपये में किया गया तथा 1348591 रुपये प्राप्त हुआ।

पालीगंज में लोक अदालत में सैकड़ों किसानों का बैंक साथ हुआ समझौता

पंकज कुमार //पालीगंज-- राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय पालीगंज में आयोजित हुई। जिसमे लोक अदालत के सचिव सह सब जज सुभाष चन्द्र द्विवेदी, पैनल अधिवक्ता हृषिकेश, कोर्ट कर्मी निशांत कुमार, मनोज कुमार सिंह, सन्तोष कुमार, दीपक कुमार, संजय कुमार, आदि के सहयोग से पंजाब नैशनल बैंक पालीगंज, कोरैया, भरतपुरा, इमामगंज, आदि के 152 वादों का 2933939 रूपये में किया गया तथा 1348591 रुपये प्राप्त हुआ।भारतीय स्टेट बैंक ने 4 मामला में 243000 रूपये मे 85000 रुपये प्राप्त कर समझौता कर लिया। इसी तरह मध्य ग्रामीण बैंक का 4 वाद को 170300 रुपये में समझौता कर लिया। साथ ही अपराधिक मामला 25 वाद में सिर्फ 1 मामला पालीगंज थाना काण्ड सं. 165/2012 धारा 341,354,323,34 आई पी सी का आवेदक एवं अभियुक्त के उपस्थिति दर्ज कर सुलह किया गया । इस मौके पर बिक्रम पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक हरिनाथ प्रसाद, लोन मैनेजर उदयकांत प्रसाद, पीएनबी पालीगंज के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार आदि सहित बीएसएनएल के कर्मी ने भाग लिया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0