नेपाली 16 वर्षीय लड़की को एक कथित साधु बेहोशी की हालत में रेलवे स्टेशन पर छोड़ हुआ फरार
लड़की को लड्डू में बेहोशी की नशीली दवा मिलाकर खिला दिया,उसके बाद उसे बिहार लेकर चला आया।

कन्हैया कुमार सिंह कि रिर्पोट सारण//मशरक--हेल्पलाइन नंबर 112 टीम ने मशरक रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से नशे की हालत में नेपाल की 16 वर्षीय लड़की को बरामद किया। जानकारी के अनुसार पता चला है कि नेपाल देश के पिपरहवाॅ राम जानकी मंदिर परिसर में मेला लगा था। उस मेले में एक साधु ने एक लड़की को लड्डू में बेहोशी की नशीली दवा मिलाकर खिला दिया,उसके बाद उसे बिहार लेकर चला आया,सारण जिला के मशरक रेलवे स्टेशन पर उस लड़की को बेहोशी के हालत में छोड़कर साधु फरार हो गया,उसके बाद लोगों के सूचना के आधार पर हेल्पलाइन नंबर 112 टीम उस लड़की को अपने सुरक्षा में लिया उसके बाद उन लोगों के द्वारा टोल फ्री नंबर हेल्पलाइन 1098 पर फोन करके टीम मेंबर अखिलेंद्र सिंह एवं महिला मेंबर प्रीति कुमारी को उस लड़की को सौंपा गया। उसके बाद इन लोगों के द्वारा मशरक सीएससी में उस लड़की का मेडिकल जांच कराया गया। उसके बाद उस लड़की को बाल कल्याण समिति छपरा ले जाया गया।आपको बताते चलें कि लड़की की पहचान नेपाल देश के जिला रूपेंद्ररी थाना हनुमान चौक ग्राम हरदी की निवासी बैजनाथ कहार की 16 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रुप में हुई है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






