जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा के तहत 1283 जॉब कार्ड का हुआ वितरण

जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा के तहत 1283 जॉब कार्ड का हुआ वितरण

पटना--प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटरों में श्रमिकों के रोजगार मैपिंग के कार्य में तेजी आई है।इसी क्रम में श्रमिकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया।जानकारी के मुताबिक 309 पंचायतों के  9747 संचालित कार्यों  के तहत 53004 मजदूर कार्यरत हैं।
प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सरकारी स्तर पर श्रमिकों का निबंधन करने तथा उनके लिए रोजगार का अवसर सृजित कर आर्थिक उपार्जन का साधन विकसित करने का सतत प्रयास जारी है।इस क्रम में जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा के तहत प्रत्येक प्रखंडों में मिशन मोड के रूप में  अकुशल श्रमिकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया है। इसकी प्रखंडवार स्थिति निम्नवत है:--


अथमलगोला 18,बख्तियारपुर 50,बाढ़ 41,बेलछी 104,बिहटा 40,विक्रम 46,दानापुर 25,दनियामा 12,धनरुआ 80,दुल्हिन बाजार 122,फतुहा 53,घोसवारी 67,खुसरूपुर 30, मनेर 69,मसौढी70,मोकामा 79,नौबतपुर 57,पालीगंज 115,पंडारक 62,पटना सदर 40,फुलवारी शरीफ 17,पुनपुन 72,संपतचक 14

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0