प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने covid के रोकथाम के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश।

Instructions given to officials for the prevention of Covid to prevent Covid

प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने covid के रोकथाम के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश।

प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री कुमार रवि ने कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव तथा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु प्रमंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।

जिलावार समीक्षा मे पाया गया कि मास्क का अनिवार्य प्रयोग सुनिश्चित कराने हेतु सभी जिलों में धाबा दल का गठन कर मास्क चेकिंग का अभियान सतत रूप से जारी है। सभी 6 जिलों में कुल 225 धाबा दल गठित हैं जिसके द्वारा भीड़ भाड़ क्षेत्रों में अभियान चलाकर मास्क का उपयोग कराने हेतु सघन चेकिंग अभियान जारी है। 19 जनवरी तक 29877 लोगों से 2257 680 रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गई। 19 जनवरी को ₹29877 की जुर्माना राशि की वसूली की गई।

गौरतलब है कि जनवरी माह के 19 तारीख तक 4045 दुकानों तथा 11 502 वाहनों की जांच की गई। 188 दुकानों को सील किया गया है तथा 74 वाहनों को जब्त किया गया है।

वाहनों के  पैसेंजर, ड्राइवर, खलासी आदि के मास्क का प्रयोग की जांच हेतु सघन अभियान जिलावार जारी है। वाहनों की जांच के क्रम में अब तक 3368675 रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गई तथा 74 वाहनों को जब्त किया गया है। 19 जनवरी को 169800 रुपए की जुर्माना राशि की वसूली की गई है।

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि सावधानी ही बचाव है। इसलिए लोगों को सजग रहने ,सतर्क रहने तथा सावधान रहने के साथ-साथ पैनिक नहीं करने संबंधी जागरूकता चलाने का निर्देश दिया। मास्क  चेकिंग के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया ताकि वर्तमान दौर में लोगों को संक्रमण से बचाव किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि शादी विवाह के सीजन के दौरान खरीदारी करने हेतु बाजारों में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। इसलिए कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु शादी-विवाह के सीजन के दौरान बाजारों में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों की संभावित भीड़ के मद्देनजर सभी व्यक्तियों को मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किए जाने हेतु विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही कम्युनिटी हॉल/ बैंक्विट हॉल /होटल सहित अन्य शादी समारोह स्थलों पर  तथा वाहनों मे कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का निर्देश दिया।

बैठक में प्रमंडल के सभी जिलों पटना नालंदा भोजपुर बक्सर सासाराम कैमूर के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबद्ध थे तथा आयुक्त कार्यालय में आयुक्त के सचिव श्री एसएम कैसर, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री सर्व नारायण यादव उपनिदेशक खाद्य श्री धीरेंद्र झा आदि अधिकारी उपस्थित थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0