प्लेटफॉर्म पर चेकिंग के क्रम में लावारिश थैले से 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

रेल पुलिस ने टिकट दलाल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

प्लेटफॉर्म पर चेकिंग के क्रम में लावारिश थैले से 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
प्लेटफॉर्म पर चेकिंग के क्रम में लावारिश थैले से 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
पटना-- जंक्शन आरपीएफ द्वारा 48 घंटे के दौरान एक टिकट दलाल को गिरफ्तार कर उसके पास से टिकट और नकदी बरामद किया है। जबकि प्लेटफॉर्म पर जांच के क्रम में शराब भी बरामद किए गया।
आर पी एफ के निरीक्षक सह प्रभारी पटना जंक्शन वी के सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के द्वारा पटना जंक्शन के करबिगहिया स्थित टिकट काउंटर पर छापामारी कर के एक टिकट दलाल को रंगे हाथ पकड़ा गया।इसके पास से चार व्यक्तियों के तत्काल ए सी थर्ड क्लास का टिकट बरामद किया गया।पकड़े गए टिकट दलाल के पास अन्य आरक्षण मांग पत्र  तथा नगदी 4390/ रुपैया भी बरामद हुआ। टिकट दलाल का नाम रवीश कुमार पिता शैलेंद्र प्रसाद ग्राम रसलपुर थाना बिंद जिला नालंदा का रहने  वाला है ।,जिसके विरुद्ध मामला पंजीकृत कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर दिनेश चौधरी आरक्षी विपिन कुमार चतुर्वेदी आरक्षी राजीव एवं आरक्षी विमल कुमार चौधरी शामिल थे।
वहीं पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 के फुट ओवर ब्रिज के नीचे लावारिस अवस्था में आर पी एफ की टीम ने चेकिंग के क्रम में एक बैग बरामद किया । इस बैग की तलाशी लेने पर उसमें 10 बोतल ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की रखा हुआ था। आर पी एफ ने जब्त शराब को जीआरपी पटना जंक्शन को सौंप दिया गया है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0