पटना में हर हर गंगे, नमामि गंगे नारे के साथ निकली पदयात्रा और रैली

हर हर गंगे, नमामि गंगे नारे के साथ निकली पदयात्रा और रैली

पटना में हर हर गंगे, नमामि गंगे नारे के साथ निकली पदयात्रा और रैली
पटना में हर हर गंगे, नमामि गंगे नारे के साथ निकली पदयात्रा और रैली

पटना--नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी अंतर्गत स्पेयर हेड टीम द्वारा युवा आवास से पदयात्रा रैली नेहरू युवा केन्द्र पटना द्वारा निकाला l जिसका नेतृत्व जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मनी और स्वावलम्बन के सचिव अनमोल कुमार ने किया l 


पदयात्रा और रैली युवा आवास फ़ेजर रोड, गांधी मैदान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का परिक्रमा करते हुए भ्रमण किया रैली में शामिल युवा हर हर गंगे, नमामि गंगे, गंगा स्वच्छ,  तो भारत स्वच्छ, गंगा की सफाई , पाप की सफाई,  गंगा की रक्षा देश की रक्षा गंगा का हमेशा करो मान तभी बनेगा देश महान आदि नारे बुलंद कर रहे थे रैली में शामिल युवाओं के हाथों में गाना और स्लोगन की तख्तियां भी थी।


द्वितीय सत्र मे बिहार प्रशासनिक सेवा से पद त्याग कर कॉलेज ऑफ कॉमर्स हिंदी से सहायक प्राध्यापक डॉ अजय कुमार ने गंगा के परिप्रेक्ष्य कहानी बनाने की विधि और घटित घटनाओं के आधार पर अध्ययन उपरांत कथा लेखन के तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला।कुर्बान योगाचार्य आचार्य पंडित शुभ दर्शन एवं डॉ नीलू झा द्वारा  योगाभ्यास कराया गया तदोपरांत संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0