इंटर साइंस में राजा ने बिहार में चौथा स्थान लाकर बढ़ाया जिले का मान ,बनना चाहता है आईपीएस

परिवार के सदस्य और सभी शिक्षकों ने मिठाई व फूलमाला पहनाकर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की!

इंटर साइंस में राजा ने बिहार में चौथा स्थान लाकर बढ़ाया जिले का मान ,बनना चाहता है आईपीएस

लखीसराय --बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का परिणाम में ग्रामीण क्षेत्र के भी कई  छात्रो ने परचम लहराकर विद्यालय, प्रखंड एवं जिला का नाम रोशन किया है।इसी क्रम में  लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के आर लाल प्लस उच्च विद्यालय लाखोचक के छात्र राजा कुमार ने इंटर साइंस में बिहार में चौथा रैंक लाकर जिला का नाम रोशन किया है। लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित चानन प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव बन्नूबगीचा निवासी मजदूर अशोक बिन्द का बेटा राजा कुमार ने इंटर साइंस में कल 475 अंक यानी 95% अंक प्राप्त कर बिहार में चौथा स्थान हासिल कर माता-पिता सहित प्रखंड एवं जिले को गौरवान्वित किया है। बुलंद हौसले के साथ राजा आगे यूपीएससी करके आईपीएस बनाकर लोगों का सेवा करना चाहता है। जानकारी के अनुसार राजा ने बिहार शरीफ में सीबीएससी बोर्ड परीक्षा 2022 में अच्छे अंक लाकर जिले का मान बढ़ाया था। वहीं राजा इस बार इंटर साइंस में बिहार में चौथा रैंक लाया है। राजा ने इस कामयाबी का श्रेय अपने पिता अशोक बिन्द, माता पचोला देवी सहित शिक्षक एवं हौसला बढ़ाने वाले परिवार को देता है।वही परिवार के सदस्य और सभी शिक्षकों ने मिठाई व फूलमाला पहनाकर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की!


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0