ईट भट्ठा मालिक से लेवी मांगने वाले अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा

डीएसपी का कहना है कि अभियुक्त के बाकी साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है और जल्दी उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा और काण्ड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए जाएंगे।

ईट भट्ठा मालिक से लेवी मांगने वाले अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा

विश्वनाथ प्रताप यादव की रिपोर्ट//अरवल--अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि एक माह पूर्व करपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पूजा ईट भट्ट‌ा के मालिक से पांच हथियार लैस अपराधकर्मियों द्वारा तीस हजार रूपये लेवी मांगने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।डीएसपी के द्वारा बताया गया कि भट्ठा मालीक  के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके उपरांत करपी थाना काण्ड सं0 97/24,दर्ज किया गया। उक्त अपराधकर्मियों द्वारा ईंट भट्ठा पर कार्य करने वाले ०३ मजदुरों को जान मारने की धमकी देते हुए मोबाईल फोन भी छीन लिया गया था। काण्ड का बेहतर अनुसंधान एवं अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमे पु०अ०नि० उमेश राम थानाध्यक्ष करपी, पु०अ०नि० प्रमोद कुमार के अलावे करपी थाना के सशस्त्र बलो के साथ जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया। औऱ वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपहारा थाना के सहयोग से उपहारा थानान्तर्गत भलुवार गांव से एक अपराधकर्मी उदल कुमार यादव पिता-रामदीप यादव, ग्राम-भलुवार, थाना-उपहारा, जिला-औरंगाबाद को उसके घर से ही छीने गये जीवा कम्पनी कीपैड फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास बिहार के गया औरंगाबाद और अरवल जिले के अलग-अलग थानों में संगीन अपराध के जुर्म में दर्ज है।लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह है की महीनों बीत गए।लेकिन लेवी मांगने हथियार के साथ पांच अपराधी आए थे और पुलिस के चंगुल अभी भी चार अपराधी फरार है। और जिन हथियारों का जिक्र पुलिस पदाधिकारी के द्वारा किए जा रहे हैं। अभी तक किसी प्रकार से कोई भी हथियार पुलिस ने बरामद नहीं किया है।हालांकि डीएसपी का कहना है कि अभियुक्त के बाकी साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है और जल्दी उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा और काण्ड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए जाएंगे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0