अथमलगोला पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, आसामाजिक तत्वों को खदेड़- खदेड़ कर सबक सिखाने में जुटी

ज्वेलर्स में हुई चोरी की घटना सहित थाना क्षेत्र में घटित विभिन्न मामलों की गहनता एवं गोपनीयता के साथ तफ्तीश जारी है।

अथमलगोला पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, आसामाजिक तत्वों को खदेड़- खदेड़ कर सबक सिखाने में जुटी

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना-हाल ही में जिला अंतर्गत अथमलगोला थाना के स्टेशन बाजार बहादुरपुर रोड में प्रियल निरंकारी ज्वेलर्स में हुई लाखों की चोरी की घटना सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर घटित कुछ मामलों के मद्देनजर अथमलगोला थाने की पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है।थाना अध्यक्ष ललित विजय ने खुद इस एक्शन मोड की कमान सम्हाल रखी है।हालांकि प्रियल निरंकारी ज्वेलर्स में चोरी की घटना का खुलासा व गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।लेकिन एक्शन मोड के हिसाब से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि जल्द कुछ घटना का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।स्थानीय ग्रामीणों नें बताया कि स्टेशन बाजार में कई स्थानों पर जुआरी और गंजेड़ीयों ने अपना अड्डा बना रखा था।जिससे खासकर महिला ग्राहकों को काफी असुविधा हो रही थी।चोरी की हुई घटना के बाद पुलिस की सक्रियता काफी बढ़ गयी है।अथमलगोला स्टेशन बाजार से गंजेडी़यों और जुआड़ियों के साथ ही आसामाजिक तत्वों को थांनाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस द्वारा खदेड़ा जा रहा है। इस ताबड़तोड़ पुलिस एक्शन के बाद स्थानीय जनता व दुकानदारों में पुलिस के प्रति जहां एक विश्वास का माहौल स्थापित हो रहा है।वहीं क्षेत्र के आसामाजिक तत्वों के लिए शामत नजर आ रहा है।अथमलगोला थाना अध्यक्ष ललित विजय ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार सीसीटीवी एवं मानवीय सूत्रों के आधार पर स्टेशन बाजार में प्रियल निरंकारी ज्वेलर्स में हुई चोरी की घटना सहित थाना क्षेत्र में घटित विभिन्न मामलों की गहनता एवं गोपनीयता के साथ तफ्तीश जारी है।गैर कानूनी और क्षेत्र की शांति में खलल डालने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा।बहरहाल स्थानीय क्षेत्रवासियों को अथमलगोला थाने के पुलिस का यह एक्शन मोड भा रहा है।और आसामाजिक तत्व और शराब माफियाओं के बीच हड़कंप सा मच गया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0