बाढ़ थाना अंतर्गत दयाचक में खोला गया टी ओ पी अक्सर ही दिखता है बंद

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस विभाग ने सिर्फ दिखावे के लिए पुलिस की तैनाती की है।

बाढ़ थाना अंतर्गत दयाचक में खोला गया टी ओ पी अक्सर ही दिखता है बंद

पटना--जिला अंतर्गत बाढ़ में कुछ महीना पहले दयाचक मोहल्ला के सामूहिक सुलभ शौचालय परिसर में तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा दयाचक और वाराणसी घाट के पास पुलिस बल की तैनाती करते हुए टी ओ पी खोला गया था। लेकिन यह सेंटर अक्सर बंद ही रहता है। गुरुवार की संध्या दयाचक टी ओ पी से महज 50 गज की दूरी पर करीब एक दर्जन राउंड गोलीबारी हुई और अपराधी हथियार लहराते हुए भाग खड़े हुए।लोगों में दहशत का आलम फैल गया। लेकिन पुलिस बल की तैनाती नहीं होने के चलते बाढ़ थाना की पुलिस करीब 1 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई । स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस विभाग ने सिर्फ दिखावे के लिए पुलिस की तैनाती की है। इस छोटे थाने का कोई फायदा स्थानीय लोगों को नहीं हो पा रहा है।स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए बेहतर पुलिस व्यवस्था कायम करने की मांग की है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0