72 साल पुराना नहर पुल हुआ ध्वस्त,लोगों का आवागमन बाधित।

उक्त पुल का निर्माण लगभग 72 वर्ष पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री बाबू के शासन काल में कराया गया था।

72 साल पुराना नहर पुल हुआ ध्वस्त,लोगों का आवागमन बाधित।

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय-- जिले के नक्सल प्रभावित चानन प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुंदर- बन्नूबगीचा  एलकेबी नहर के बीच बसुआचक कैंप के नहर पुल के ध्वस्त होने से आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। उक्त पुल का निर्माण लगभग 72 वर्ष पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री बाबू के शासन काल में कराया गया था। पिछले कई सालों से उसकी स्थिति लगातार खराब हो रही थी। इस संदर्भ में विभाग को सूचना दी जा रही थी। पिछले दो महीने पूर्व विभाग द्वारा कुछ पुल के दोनों तरफ एक-एक साइन बोर्ड लगाया गया। जिस पर लिखा था कि पुल क्षतिग्रस्त है,भारी वाहन को ले जाना वर्जित है। परंतु कोई बैरियर नहीं लगाया गया।जिसके कारण साइन बोर्ड का कोई मतलब नहीं रह गया।स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्धारा ओवरलोड बालू भरा ट्रक को पकड़ा और जप्त ट्रक को पुलिस सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा था। इसी दौरान भारी वाहन से पुल का स्तंभ नीचे धंस गया। जिससे दो पहिया ,चार पहिया ,टेम्पो एवं अन्य वाहनों के लिए जाना- आना मुश्किल हो गया है।क्षेत्र के कुंदर,गोपालपुर,मननपुर बस्ती,चुरामनवीघा ,महुलिया कछुआ, आदि आधा दर्जन गांव के लोगों का मार्ग अवरुद्ध हो गया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
1
love
1
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0