आरपीएफ ने बाल मजदूरी के लिए ले जाये जा रहे 06 बच्चों को छुड़ाया,एक व्यक्ति गिरफ्तार

बहला-फुसलाकर कर ले जाया जा रहा था तथा गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ चल रही है।

आरपीएफ ने बाल मजदूरी के लिए ले जाये जा  रहे 06 बच्चों को  छुड़ाया,एक व्यक्ति गिरफ्तार

रोहतास--बिहार और झारखंड से बड़ी संख्या में दलाल बाल मजदूरी के लिए गाँव के गरीब नाबालिक बच्चों को देश के विभिन्न राज्यों में बाल मजदूरी करने के लिए ले जाते हैं इसके पूर्व में भी रोहतास जिले के डेहरी और सासाराम से बाल मजदूरों को एनजीओ की मदद से आरपीएफ द्वारा नाबालिक बच्चों को दलालों के चंगुल से छुड़ाया जा चुका है।इसी क्रम में सासाराम रेलवे स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने बाल मजदूरी के लिए ले जा रहे 06 नाबालिक बच्चों को बरामद किया है। मामले में आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह आरपीएफ की टीम सासाराम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म पर 6 नाबालिग बच्चों को एक व्यक्ति के साथ संदिग्ध स्थिति में देखा गया। पूछताछ के क्रम में पता चला कि सभी बच्चों को गुजरात की एक फैक्ट्री में मजदूरी कराने हेतु ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी नाबालिग बच्चे औरंगाबाद जिले के निवासी हैं। जिन्हें बहला-फुसलाकर कर ले जाया जा रहा था तथा गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ चल रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0