पेड न्यूज चलाने बाले साबधान इलेक्शन कमीशन की है मीडिया पर पैनी नजर ।

पेड न्यूज चलाने बाले साबधान इलेक्शन कमीशन की है मीडिया पर पैनी नजर ।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)--बिहार विधान सभा आम चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है जिला प्रशासन ने भी प्रतिनधियों और मीडिया पर पैनी नजर रखना शुरू कर दिया है मामला है चुनाव को लेकर उप निर्वाचन पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा समाहरणालय के मंथन सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में होने बाले चुनाव को लेकर कार्यशाला व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें मीडिया कर्मी और राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष उपस्थित हुए आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के परिप्रेक्ष्य भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग बिहार पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में निर्वाचन संबंधी निर्देशों ईवीएम बीबीपेट एवं निर्वाचन संबंधी अन्य कार्यों से संबंधित प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार के द्वारा बताया गया कि शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा में कुल 193 बूथ का चयन किया गया है जिसमें 103 शेखपुरा का है और 89 बूथ बरबीघा में बनाया गया जबकि शेखपुरा के 13 जगहों पर वुथ का बदलाव भी किया गया है इस बार विधानसभा चुनाव में ईसीआईएल M3 मॉडल मशीन से वोटिंग कराने की बात कही गई है बताया गया है कि किसी तरह की समस्या अगर उत्पन्न होती है और 2 घंटे तक मतदान बाधित रहता है तो ऐसी परिस्थिति में निर्वाचन आयोग के द्वारा पुनः चुनाव कराए जाने की बात कही गई है मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर का होना अति अनिवार्य बताया गया है साथ ही उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि इस चुनाव में पेड न्यूज़ चलाने वाले मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नजर बनी हुई है जिसमें यह देखा जा रहा है कि कौन जनप्रतिनिधि चुनाव के दौरान कितना राशि खर्च कर रहा है जांच उपरांत गड़बड़ी पाए जाने पर कार्यवाही की भी बात कही गई है साथ ही उप निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा है की पेड न्यूज़ चलाने वाले राजनीतिक गैर राजनीतिक दल अपना सर्टिफिकेट चुनाव आयोग से ले सकते हैं ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0